सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जनवरी। ग्राम चुरेला छिंद में भव्य पांच दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तरी जांगड़े शामिल हुई और जैतखाम में मत्था टेक सभी के लिए मंगल कामना करते हुए आशीर्वाद ली।
दिसंबर माह को गुरु पर्व के रूप में मनाया जाता है और गांव गांव में गुरु घासीदास जयंती समारोह आयोजित की जाती है और पूरा समाज इक_ा होकर बाबा गुरुघासीदास जी की सेवा में लगे रहते हैं जयंती समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में पहुंची विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम ग्राम वासियों का दोबारा विधायक बनाने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि आप सबके आशीर्वाद से मुझे दोबारा सेवा करने मौका मिला है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी। आप सब का आशीर्वाद सदा मुझ पर बना रहे यही कामना करती हूं और बाबा गुरुघासीदास जी से प्रार्थना करती हूं कि सभी की मनोकामना पूर्ण हो और हमारा समाज नशा पान त्याग कर गुरु घासीदास के बताएं मार्ग में चलकर आगे बढ़े। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति अनिका भारद्वाज, राकेश पटेल एवं स्थानीय जनप्रतिनिधीगण व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित।


