सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जनवरी। विगत कुछ महिनों से नगर में लगातार चोरी हो रही है। जिससे व्यापारियों एवं आमजनों में असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। चोरी होने उपरांत पुलिस चोरों को पकडऩे विशेष ध्यान भी नहीं दे पा रही है।
नगर में पुलिस गश्त भी काफी लचर है। चोरी पर अंकुश लगाने एवं चोरों को पकडऩे पुलिस प्रशासन की गैर जिम्मेदारी के विरोध में सभी व्यापारिक संगठन एवं चेम्बर आफ कार्मस द्वारा सारंगढ़ नगर बंद का शांतिपूर्वक आव्हान किया गया है। शांति व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक सूचना प्रेषित है । यह जानकारी प्रेस को चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री निखिल बानी, अध्यक्ष पवन अग्रवाल के द्वारा दी गई है।
ज्ञात हो कि नगरीय क्षेत्र में चोरी आम बात हो गई है। चोरों की पतासाजी कर पाने में सारंगढ़ पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है। वार्ड क्रमांक एक रानीसागर में तीन बार चोरियां हुई। न्यायालय परिसर से मोटर साइकिल की चोरी, भारत माता चौक में सुभाष जनरल स्टोर में चोरी जहां से दस मीटर में पुलिस चौकी है। नगर के जय स्तंभ चौक पर मोबाइल शॉप में चोरी, सदर बाजार से स्कूटी की चोरी और उससे एक कदम आगे बढ़ते हुए हिंदुओं के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाते हुए समलेश्वरी मंदिर में लाखों की चोरी से आम जनता दुखी और भयभीत है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 7 जनवरी को चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा नगर बंद किए जाने का आह्वान किया गया है।


