सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 4 जनवरी। रायगढ़ विधायक और यूथ आइकॉन ओपी चौधरी को आदर्श मानने वालों की संख्या प्रदेश के किसी भी नेता से ज्यादा है। फॉलोवर के क्रम में एक नाम सारंगढ वार्ड क्रमांक 04 के युवा पार्षद व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी का भी आता है।
राजनीतिक जीवन में ओपी चौधरी को अपना आदर्श मानने वाले मयूरेश केशरवानी ने लोकसभा चुनाव के पूर्व अप्रैल 2019 में ओपी चौधरी के अगुवाई में भाजपा की सदस्यता ली थी।
राजनीति में ओपी चौधरी को अपना गुरु मानने वाले मयूरेश केशरवानी ने जब दिसम्बर 2021 में वार्ड पार्षद चुनाव लड़ा तो उनके पक्ष में ओपी चौधरी ने धुँवाधार जनसम्पर्क किया था, जिसकी वजह से संघर्षपूर्ण चुनाव में मयूरेश केशरवानी ने कांग्रेस लहर होने के बाद भी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कॉंग्रेस के कद्दावर नेता ईश्वर देवांगन को पटखनी दी थी। प्रदेश के यूथ आइकॉन व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को जब वित्त मंत्री की जिम्मेदारी मिली तो मंत्रालय में उनके पहले दिवस को यादगार बनाकर संजोने के उद्देश्य से मयूरेश केशरवानी ने सपरिवार मंत्रालय पहुचकर अपने गुरुदेव को बधाई प्रेषित किया। अपने चिर परिचित अंदाज में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी मयूरेश केशरवानी व उनके परिवार का हालचाल जाना एवं संगठन का कार्य करते रहने को कहा।


