सारंगढ़-बिलाईगढ़

नजूल नामांतरण पर रोक हटाने की मांग, सीएम को ज्ञापन
29-Dec-2023 7:57 PM
नजूल नामांतरण पर रोक हटाने की मांग, सीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 29 दिसंबर।
सारंगढ़ शहर मंडल के अध्यक्ष एवं पार्षद अमित रिंकू तिवारी ने सारंगढ़ शहर क्षेत्र में नजूल नामांतरण पर शासन द्वारा लगाए गए रोक को हटाने की मांग सीएम विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंप कर किया है। सारंगढ़ के भाजपा नेता अमित तिवारी ने यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को रायगढ़ प्रवास के दरम्यान सौंपा।

उल्लेखनीय हो सारंगढ़ शहरी क्षेत्र में नजूल नामांतरण नहीं होने की वजह से शहर में लगभग एक सौ से ज्यादा नवनिर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास आधा अधूरा है और इस योजना के गरीब तबके के हितग्राहियों को नगरपालिका और राजस्व विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। इस नजूल नामांतरण की वजह से सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में लगभग एक सौ से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास आधा अधूरा निर्मित हुआ है और गरीब हितग्राहियों को शासन द्वारा आबंटित रकम यहां नगर पालिका के बैंक एकाउंट का शोभा बढ़ा रही है। इधर गरीब लोग आधा अधूरा निर्मित मकान में रहने को विवश हैं।

भाजपा नेता अमित रिंकू तिवारी ने मीडिया को बताया कि उक्त ज्ञापन पत्र पर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन सीएम ने दिया है।


अन्य पोस्ट