सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़ -बिलाईगढ़, 28 दिसंबर। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत विकासखण्ड सारंगढ़ के ग्राम लेन्ध्रा छोटे एवं गाताडीह में नवीन उन्नत कृषि तकनीक के तहत ड्रोन का प्रदर्शन किया गया, जिसमें ग्राम लेन्ध्रा के कृषक शिवचरण चक्रवर्ती, 1 एकड़ मूंगफली फसल में ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का छिडक़ाव किया गया। गाताडीह के कृषक धनीराम साहू के एक एकड़ गेहूँ फसल में ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का छिडक़ाव किया गया।
कृषि अधिकारियो द्वारा ड्रोन तकनीक तथा नैनो यूरिया के संबंध में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया गया और कृषकों के साथ कृषि चर्चा किया गया। कृषकों को कहा गया कि वे अपने साथी किसानों को इस तकनीक के बारे में जानकारी दें ताकि सभी इस तकनीक का उपयोग कर उन्नत कृषि से उपज का उत्पादन बढ़ाएं।
कृषकों ने ड्रोन तकनीक से खाद, कीटनाशक तथा निंदानाशक के छिडक़ाव को बहुत ही उपयोगी बताया।


