सारंगढ़-बिलाईगढ़
सरसींवा, 27 दिसंबर। स्थानीय कैथोलिक चर्च में क्रिसमस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां रात12 बजे घंटानाद कर एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी गई जो कि देर रात तक जारी था। क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे ने कैथोलिक चर्च सरसींवा पहुंचकर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की ।
स्थानीय चर्च के फादर फ्रांसिस ने बताया कि यहां पिछले 15 दिनों से क्रिसमस पर्व मनाने की तैयारी चल रही थी जो कि अब पूरा हुआ। कुछ दिनों पूर्व से ही कैरोल संगीत का भी आयोजन होता रहा।
उल्लेखनीय है कि यहां सन 1967 से चर्च का निर्माण हुआ है, तब से किसमस पर्व के समय लोगों का आना-जाना रहता है। यहां इसाई धर्म मानने वाले ही नहीं, सभी धर्म के लोग क्रिसमस के दिन चर्च में आकर प्रभु यीशु का दर्शन करते हैं और प्रभु यीशु के सामने मोमबत्ती जला कर प्रार्थना करते हैं।
क्रिसमस को लेकर विशेष प्रकार के साज सज्जा एवं लाइटिंग की गई थी, जिन्हें देखने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। इस दिन देर रात्रि तक चर्च में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है।


