सारंगढ़-बिलाईगढ़

दुकानों से पॉलिथिन जब्त
27-Dec-2023 7:06 PM
दुकानों से पॉलिथिन जब्त

सारंगढ़, 27 दिसंबर। जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के आदेश अनुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे  द्वारा अपनी टीम के साथ पर्यावरण को प्रदूषण से रोकने के लिए एवं असमय गोधन की मौत को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न दुकानों में छापामार कार्रवाई की, जिस कार्रवाई में सात बोरी पॉलिथीन जब्त किया गया। जिसमें हरिराम अग्रवाल रायगढ़ रोड सारंगढ़ शुभम जनरल स्टोर रायगढ़ रोड, विकास वस्त्रालय रायगढ़ रोड, बंसल प्रोविजन स्टोर रायगढ़ रोड से सात बोरी पॉलिथीन जब्त किया गया। इस कार्य में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश पांडे, राजस्व निरीक्षक गोविंद साहू, आरआई हेम प्रकाश तिवारी के साथ ही साथ नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट