सारंगढ़-बिलाईगढ़

श्याम टण्डन बने बसपा के प्रदेशाध्यक्ष
24-Dec-2023 8:02 PM
श्याम टण्डन बने बसपा के प्रदेशाध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,  24 दिसंबर।
श्याम टण्डन को बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। 

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के प्रति श्याम टंडन ने आभार व्यक्त किया और उन्होंने कहा कि - मुझे जैसे छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश स्तर के जिम्मेदारी सौंपी है, उनको मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा, उसके विश्वास पर खरा उतरुंगा। 

श्याम टण्डन को बसपा के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर टेकलाल साहू, भूप राम लहरे, जगदीश पटेल नारायण प्रसाद साहू,  दया राम खुराना, छतराम नवरत्न, जीव राज प्रकाश रात्रे, बंशीलाल रात्रे, भागवत साहू, सत्येन्द्र कुमार साहू, सेवक साहू, कुमारी जग बाई साहू, राम कुमार किरण, विजय खूंटे  सेक्टर के सभी अध्यक्ष, पार्टी के शुभ चिंतक व पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट