सारंगढ़-बिलाईगढ़

सात दिवसीय विशेष शिविर
21-Dec-2023 8:25 PM
सात दिवसीय विशेष शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगाँव, 21 दिसंबर। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय भटगाँव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम-बंदारी में लगाई गई है। नशामुक्ति एवं मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित शिविर में महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राएं स्वयंसेवक के रूप में भाग ले रहे हैं।

ग्रंथपाल  डॉ. गिरीश वैष्णव ने कहा कि गांधीजी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में एनएसएस इस आशय से प्रारंभ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्वप्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान का भावना उत्पन्न हो। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के माध्यम से छात्रों के व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। वर्तमान में देश के 40 लाख से अधिक विद्यार्थी इस योजना में जुडक़र समाज जीवन के विविध क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दे रहें हैं। शिविर गतिविधि के जरिये शिविरार्थी छात्र-छात्राओं को ग्रामीणों की दिल जीतने का आहवान किया।

इससे पूर्व शिविर शुभारंभ के मुख्य अतिथि  गोमती बाई साडू (सरपंच), अध्यक्षता-प्रो. एस. के. शुक्ला प्राचार्य, विशिष्टि अतिथिइय  मुकेश सोनी (अध्यक्ष- जनभागीदारी समिति),  के. पी. साडू (प्रधानपाठक)  ईश्वरी प्रसाद साहू (प्रधानाचार्य),  शिवप्रसाद साहू, उपसरपंच तथा  बी. एल. साव ( से.नि. व्याख्याता) रहे।

कार्यक्रम का संचालन-  आर. के. साई (सहायक आभार प्रदर्शन डॉ. कमलेश पटेल प्राध्यापक) कार्यकम अधिकारी ने किया। शिविर को सफल बनाने के लिए केलेश्वर सिंह छात्रु, सहायक कार्यकुम अधिकारी तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक विद्यार्थी लगे हुए हैं।


अन्य पोस्ट