सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 दिसंबर। सेवा भारती ने संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए की जलपान की व्यवस्था की गई। संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती पर सारंगढ़ नगर के भारत माता चौक पर श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट पानी की व्यवस्था की थी एवं बाबा गुरु घासीदास की प्रतिमा पर पुष्पा वर्षा की एवं जैतखंभ पर जाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूजा-अर्चना की।
संत शिरोमणि गुरु घासीदास ने जहां समाज में एकता बढ़ाने का कार्य किया, वहीं भाईचारे और समरसता का संदेश भी दिया। उन्होंने न सिर्फ सत्य की आराधना की, बल्कि समाज में नई जागृति पैदा करने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शक्ति का उपयोग उन्होंने मानवता के सेवा कार्य के लिए किया। उनके इस व्यवहार और प्रभाव के चलते लाखों लोग उनके अनुयायी बन गए और इस तरह छत्तीसगढ़ में सतनाम पंथ की स्थापना हुई।


