सारंगढ़-बिलाईगढ़
भटगांव, 19 दिसंबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर भटगांव में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा अंबेडकर चौक से पुराना हटरी ब्राम्हण पारा, शनिदेव मंदिर, होते हुए शीतला चौक सांई मंदिर चौक गायत्री मंदिर से बस स्टेंड मुख्य मार्ग होते हुए यात्रा वापस अंबेडकर चौक पहुंची।
जगह-जगह यात्रा का आरती पूजा नारियल भेंट किया गया सभा के समापन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन समिति द्वारा किया गया था। शोभा यात्रा में युवा वर्ग डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए घासी दास बाबा की जयकारा लगाते हुए महिलाएं बुजुर्ग काफी संख्या में उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर बिलायगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, नपं अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, सरजू प्रसाद, धृतलहरे,अश्वनी जाटवर, पूर्व नगर अध्यक्ष टाईगर कुर्रे, पुनीराम बरभाव, विक्रम कुर्रे, रेशमा सोनवानी, सुख बाई नारंग विष्णु दास प्रेमी आदि गणमान्य लोग शामिल हुए।


