सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़़, 15 दिसंबर। छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलून कुमार भारद्वाज के नेतृत्व में क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने विधायक निवास सारंगढ़ पहुंचकर सारंगढ़ विधानसभा में पुन: विधायक बनकर इतिहास बनाने वाली नवनिर्वाचित विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े को फूल माला गुलदस्ता भेंटकर व मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन कर सम्मान किया। तथा शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को भी अवगत कराकर त्वरित निराकरण करने की मांग किया गया। जिस पर विधायक जी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया।
क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी कौशल कुमार राठिया, सुभाषचंद्र पटेल, रामशरण भारद्वाज, हुतेन्द्र कुमार साहू, गजेंद्र चौहान, नंदकुमार बंजारे, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष फकीरा यादव, व्याख्याता चैतन पटेल सर, जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार महेश, ब्लाक अध्यक्ष विमल कुमार अजगल्ले,चुनेंद्र कुमार लहरे, मुरलीधर पटेल, मोहन लाल जांगड़े, महंगू दास भारद्वाज, चंद्रहास चौहान, विषेसर खरे, उमाशंकर अनंत , रोहित लक्ष्मे, लखन धैर्य, पी आर सारस्वत, चम्पा सारस्वत, सोमप्रभा अनंत, उषा बंजारे, ऊषा बर्मन, दिनेश अनंत अम्बिका प्रसाद चौहान, कलाराम जोल्हे, राजेंद्र बंजारे इत्यादि बड़ी संख्या में क्रांतिकारी शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी संघ के जिला सचिव एमडी भारद्वाज द्वारा दी गई।


