सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 7 दिसंबर। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा जिला मंत्री निखिल केसरवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में भगवा ध्वज फहराने पर अपनी प्रति क्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी की गारंटी पर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों पर अपनी मुहर लगायें है। प्रधानमंत्रीजी के महतारी वंदन योजना, महिलाओं को साल में 12 हजार देने की योजना, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 18 लाख पक्का मकान, हर एसटी ब्लॉक में मेडिकल कॉलेज खुलेगा,गरीब परिवार के बच्चों को 12वीं तक की शिक्षा फ्री, आदिवासी कल्याण के लिए 3 लाख करोड़ जैसी योजनाओं, किसानों का 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदी जैसे कार्यों पर विश्वास किया। जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार नीति, वादा खिलाफी से नाराज थे और उन्होंने प्रदेश में एक स्वच्छ प्रशासन के लिए अपना मत भाजपा को देकर बंफर जीत दिला दी। जिस जीत की कल्पना भी भाजपा वरिष्ठ नेताओं ने की थी उनके कल्पना से भी बड़ी जीत मिली।


