सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़,4 दिसंबर। विस चुनाव में सारंगढ़ में उत्तरी जांगड़े और बिलाईगढ़ में कविता लहरे की जीत हुई।
सारंगढ़ विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े ने भाजपा की प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान को 29695 वोटों से हरा कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
उत्तरी जांगड़े को कुल 1 लाख 94 हजार 84 वोट मिले हैं। जबकि शिव कुमारी चौहान 79 हजार 789 वोट ही हासिल कर पाई। तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नारायण रत्नाकर रहे, जिन्होंने 13 हजार 215 वोट प्राप्त किए हैं।
बिलाईगढ़ विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी कविता लहरे ने 81 हजार 647 वोट पाकर जीत दर्ज की है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी डॉ. दिनेश लाल जांगड़े को 17 हजार 939 वोटों से हराया। डॉ. दिनेश को 63 हजार 708 वोट मिले हैं। जबकि बहुजन समाजपार्टी से श्याम टंडन को 61 हजार 920 वोट प्राप्त हुए हैं।



