सारंगढ़-बिलाईगढ़

जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े
30-Nov-2023 8:19 PM
 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े

सारंगढ़, 30 नवंबर। समाजसेवी सतीश यादव ने गरीबों के लिए एकत्र कर रहे गर्म कपड़े सर्दी का मौसम शुरु होते ही गरीबों में बांटे।

समाज सेवी सतीश यादव गरीबों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े बांटे रहे हैं , तो कोई घर-घर से नए एवं पुराने गर्म कपड़े और कंबल एकत्रित कर रहा है, ताकि शहर में रहने वाले ऐसे गरीब लोगों को बांटे जा सकें। नगर के समाजसेवी ने मंगलवार को  केजी कॉलेज के सामने रहने वाले गरीब वर्ग के महिला, पुरुष और बच्चों को स्वेटर, ऊनी टोपे और कंबल प्रदान किए। ताकि लोग सर्दी के मौसम में ठंड से बचे रहे । इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल में आने वाले गरीब लोगों को स्वेटर देकर उन्हें ठंड से राहत पहुंचाने का प्रयास किया। समाजसेवी महेश श्रीवास्तव हर साल सौ से अधिक गरीब परिवारों को गर्म कपड़े, स्वेटर और कंबल बांटते हैं ।


अन्य पोस्ट