सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर। गुरुवार 23 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव में गांव के मितानिनों को आमंत्रित कर सभी मितानिन प्रशिक्षक एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
सम्मान में श्रीफल एवं पेन देकर किया गया, भटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मितानिन सम्मान का प्रथम बार आयोजन था। मितानिन अपने मेडिकल ऑफिसर , सहायक मेडिकल ऑफिसर के इस आयोजन से प्रसन्न थे। इस अवसर पर जिले के सीएमएचओ भी उपस्थित रहे। उन्होंने मितानिन को जनता और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच की कड़ी बताया।
आपस में समन्वय करके हमें अपने पारे को टीबी मुक्त , कुष्ठ मुक्त एवं तंबाखू मुक्त कराना है। अपने अपने पंचायत से समन्वय करके एक स्वस्थ पंचायत बनाने में मदद करेंगे साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की छबि को सुधारने में भी मितानिन से अपेक्षा किए। मितानिन द्वारा किए जा रहे सेवाए के लिए मितानिन दिवस पर बहुत बहुत बधाई दिए।
ऐसा नहीं है कि मितानिन को एकाएक कुछ दिनों की ट्रेनिंग देकर समाज की सुपुर्द कर दिया हो ,बल्कि मितानिन को चरण बद्ध ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग की प्रक्रिया आज भी जारी है देखिए मितानिन को प्रत्येक चरण कितने दिनों की थी व किस विषय पर ट्रेनिंग दी गई है। मितानिन कार्यक्रम चालू होने के बाद चरण बद्ध तरीके से मितानिनों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
इस अवसर पर संस्था प्रभारी डॉक्टर लोकेश अजय डॉक्टर सुमन ध्रुव, संतोष टंडन ,गणेश राम साहू सुपर वाइजर, लीला ध्रुव पर्यवेक्षक मोती लाल जयसूर्या, अनिता सरजाल, पुष्पा चंद्रा, उत्तरा कुर्रे, सरिता भारती, सुशीला जटवार, सुलोचना, सुशील रात्रे, मधुलिका रात्रे, वर्षा विजय बंजारे साधमती सहित 104 मितानिन उपस्थित रहे।


