सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 28 नवंबर। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग 05 प्रकरण में कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रुपए जब्त किया गया।
जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है। जिस पर अमल करते हुए पुलिस की टीम ने 27 नवंबर को थाना कोसीर क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर अलग-अलग टीम द्वारा आरोपीगण रामदयाल बनज (35), विष्णु मैत्री (45), गंगाराम बनज (34), चंद्रकुमार श्रीवास (38), रम्भा बाई (54) से अलग-अलग कुल 5 प्रकरणों में आरोपीगण से कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रूपये को जब्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।


