सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 25 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने प्रेस को बताया कि जिले के दोनों विधानसभा का मतगणना कार्य 3 दिसंबर को किया जाएगा। जिसके लिए जिले के अधिकारियों को रायगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया है। मतगणना कार्य संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक बिंदुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
21 टेबलों में मतों गणना
विधान सभावार 21 टेबलों में मतो की गणना की जा सकती हैं कि जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दकी ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण निर्वाचन आयोग को पत्र व्यवहार किया गया है कि संभवत: 21 टेबल से मतों की गणना की जा सकती है। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर जो राजपत्रित अधिकारी रैंक का होगा तथा एक गणना सहायक होंगे प्रत्येक टेबल में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त की जाएगी। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति रेडमाइजेशन से की जाएगी। मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु निर्धारित लोगों को प्रवेश पास जारी किए जाएंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल का प्रवेश वर्जित रहेगा।
स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दकी ने बताया कि स्ट्रांग रूम जहां मत पेटी रखी हुई है। वहां दो लेयर में सैनिकों का पहरा है, साथ ही साथ बिलाईगढ़ बसपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के आठ आठ लोग पहरा दे रहे हैं। मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना पूर्णत: वर्जित रहेगा , रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर को भी मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी।
इस दौरान केवल प्रेक्षक ही मोबाइल रख सकेंगे। मीडिया कर्मियों को मत गणना स्थल में बनाए गए मीडिया सेंटर तक ही मोबाइल ले जाने की अनुमति दी जाएगी। वीडियोग्राफी स्ट्रांग रूम के खोले जाने, वहां से मतगणना स्थल तक ईवीएम पहुंचने, मतगणना हाल की व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया प्रेक्षकों द्वारा एवं मत गणना की सुरक्षा व्यवस्थाओं की, अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के अभिकर्ताओं की उपस्थिति की, परिणाम घोषणा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सिद्दकी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों को ईवीएम के सील तोडऩे की विधि के अलावा संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना केंद्र पर आधारभूत संरचना, मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था,मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, गणना हेतु मत गणना सामग्री, डाकमत पत्रों की गणना एवं ईवीएम में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना की बारीकियां को बताएं और उन्होंने यह भी बताया कि डाक मत पत्र के लिए अलग से गणना हेतु तीन टेबल लगाए जाएंगे। यह सारी प्रक्रियाएं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने प्रेस को बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों के अथक प्रयास से और स्वीप के चलते 40 फीसदी मतदान में वृद्धि हुई जिसके लिए वह सब प्रसन्नता के पात्र हैं।


