सारंगढ़-बिलाईगढ़

हाथियों के भय से धान खरीदी केंद्र सहसपानी में बोहनी नहीं
24-Nov-2023 8:35 PM
हाथियों के भय से धान खरीदी केंद्र सहसपानी में बोहनी नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 नवंबर। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सारंगढ़़ अंतर्गत धान खरीदी केंद्र कटेली के उपकेंद्र सहसपानी की स्थापना की गई है। पर एक नवंबर से धान खरीदी शुरू की जानी थी, लेकिन हाथियों के उत्पात से डरें एवं नुकसान की भय से आज तक खरीदी केंद्र में बोहनी नहीं हुआ है।

किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है किसान इधर-उधर भटक रहे हैं, और भारी चिंतित नजर आ रहे हैं। हाथियों के आतंक की सूचना सहायक प्रबंधक फुल सिंह रात्रे के द्वारा जिला विपणन अधिकारी सारंगढ़, अपेक्स बैंक शाखा सारंगढ़ को सूचना दी गई है। किसानों को 23 दिन बीत जाने के बाद भी उपार्जन केंद्र सहसपानी मे धान की खरीदी शुरू नहीं हो सकी है।


अन्य पोस्ट