सारंगढ़-बिलाईगढ़

फोटो स्टूडियो में लगी आग, लाखों का सामान खाक
24-Nov-2023 8:34 PM
फोटो स्टूडियो में लगी आग, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 24 नवंबर। नगर के हृदय स्थल बनिया पारा वार्ड क्रमांक 9 में स्थित नगर के सबसे पुराना फोटो स्टूडियो अप्सरा फोटो स्टूडियो में शार्ट सर्किट से आग लग गई ।

पत्रकार ओंकार केसरवानी ने जहां एक तरफ निर्वाचित पार्षद और अध्यक्ष को फोन से जानकारी दी, अध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया तो उनके द्वारा आग लगने की जानकारी अधिकारियों को भी दी गई, लेकिन निर्वाचन की खुमारी में डूबे प्रशासनिक अधिकारियों की खुमारी नहीं उतर पाने के कारण अप्सरा फोटो स्टूडियो धू धू करके जलते रहा।

पड़ोसियों ने अपने घर का बोरवेल चला कर और वही टंकी का पानी बाल्टी में ला ला कर आग बुझाने की कोशिश किया, जिसमें वार्ड पार्षद अमित तिवारी घटना स्थल पर पहुंचे और सहायता की। समाचार लिखे जाने तक नगरपालिका की फायर ब्रिगेड नहीं पहुंच पाई थी।


अन्य पोस्ट