सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 नवंबर। शहर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी जगदीश जाट सरायपाली अर्जुंदा धाम से खाटू धाम सूरजगढ़ का निशान लेकर पैदल निकले हैं। प्रबोधिनी एकादशी कलयुग के देव श्याम सरकार का जन्मोत्सव है। इस पावन पर्व पर सूरजगढ़ का निशान लेकर जगदीश जाट श्याम परिवार की उपस्थिति में अर्जुंदा धाम से खाटू के लिए निकल पड़े हैं।
श्याम के दरबार से उनके साथ ही साथ सरायपाली झलमला चौक तक श्याम दीवाने के सदस्य अमित केजरीवाल, मनीष केजरीवाल, सीए अग्रवाल के साथ ही साथ श्याम दीवाने के अन्य महिला और पुरुष सदस्य उपस्थित रहे। जो उनके साथ ही साथ बाबा श्याम के सजे हुए वाहन के पीछे-पीछे झूमते ,गाते, नाचते जगदीश जाट के साथ झलमला चौक तक पहुंचे और वहां से उन्हें खाटू धाम बाबा श्याम धनी के दरबार तक पहुंचने हेतु मंगल कामना करते हुए शुभकामना दियें।
ग्यारस बाबा श्याम का जन्मोत्सव है, इस पावन अवसर पर हमारे श्याम दीवाने सारंगढ़ के सदस्य भाई जगदीश प्रसाद जाट ने अर्जुंदा धाम में सूरज गढ़ निशान की पूजा अर्चना महाराज से करवाकर अर्जी निशान यात्रा को प्रारंभ किया। सारंगढ़ के सदस्य गण, महिलाओं, बच्चों एवं अर्जुंदा धाम मंदिर समिति का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।


