सारंगढ़-बिलाईगढ़

विकासखंड स्रोत समन्वयक ने ली संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक
23-Nov-2023 7:18 PM
विकासखंड स्रोत समन्वयक ने ली संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़/भटगांव, 23 नवंबर। विकास खंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे के द्वारा विकासखंड बिलाईगढ़ के समस्त 63 संकुल समन्वयकों का समीक्षा बैठक लिया गया।

बीआरसी नेतराम रात्रे ने सभी संकुल समन्वयकों से प्रत्येक संकुल के बारे में समीक्षा करते हुए  ऐक ऐक संकुलों के समन्वयकों से बारी बारी संकुल अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बारे में समीक्षा किया समीक्षा में नेतराम रात्रे ने स्कूलों के यू डाइस प्लस एंट्री का कार्य  छात्र/छात्राओं के नियमित उपस्थिति शिक्षक/शिक्षिकाओं की नियमित उपस्थिति शैक्षिक गुणवत्ता एवं स्कूलों की मूलभूत सरंचना एफ एल एन की जानकारी बालवाड़ी कक्षाओं की जानकारी यू डाइस में दिव्यांग बच्चों की प्रविष्टि रानी लक्षमी बाई आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण (कराटे)एवं शाला त्यागी बच्चों की जानकारी की प्रविष्टियां करने का निर्देश दिया गया शाला त्यागी बच्चों की पहचान कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकुल समन्वयक के माध्यम से विकास खंड कार्यलय में उपलब्ध कराने का स्पस्ट निर्देश दिया गया, इसके साथ ही साथ समग्र शिक्षा से प्राप्त शाला अनुदान राशि का उपयोग छात्र हित एवं संस्था हित में करने का निर्देश दिया गया  तथा आय एवं व्यय का खर्च का विवरण केसबुक स्टॉक पंजी गार्ड फाइल लेजर पंजी एवं अन्य महत्वपूर्ण स्कूली दस्तावेज पंजी संधारण नियमानुसार करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।

निर्देश में स्पस्ट रूप से बीआरसी द्वारा कहा गया कि सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से स्कूलों में नियमित रूप से प्रार्थना में शामिल हो एवं शाला समय तक स्कूलों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आगे और विस्तृत रूप में विकास खंड स्रोत समन्वयक नेतराम रात्रे ने बताया कि दशहरा ,दीपावली अवकाश एवं विधानसभा चुनाव2023 सम्पन्न होने के बाद संकुल समन्वयकों की यह पहली बैठक थी, जिसमें विभिन्न कारणों से बच्चों की प्रभावित हुई पढ़ाई को अब पूरा करते हुए पढ़ाई की अच्छी रिजल्ट पाने के लिए यह समीक्षा बैठक आहूत की गई थी।

आज के संकुल शैक्षिक समन्वयको की समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से बीआरसी नेतराम रात्रे  बालवाड़ी के ब्लॉक नोडल संजीव राजेत्री बी आर पी अजित पटेल,अकाउंटेंट गोपाल साहू, आपरेटर दुष्यन्त साहू एवं विकास खण्ड बिलाईगढ़ के समस्त 63 संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट