सारंगढ़-बिलाईगढ़

केशरवानी महिला समाज ने छठ पर्व मनाया
21-Nov-2023 2:36 PM
केशरवानी महिला समाज ने छठ पर्व मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 21 नवंबर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केशरवानी महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ छठ के एक दिन पहले डूबते सूरज को अघ्र्य देकर और दूसरे दिन उगते सूरज को अघ्र्य देकर महिलाओं ने छठी मैया से अपनी मनोकामना पूर्ण करने की विनती किए । यह पर्व व्रतीमहिलाओं के साथ-साथ और भी सभी महिलाएं दर्शन हेतु खाड़ा बन तालाब में जाकर छठी मैया को प्रणाम करके अपनी मनोकामना पूर्ण करने छठी मैया की प्रार्थना की।


अन्य पोस्ट