सारंगढ़-बिलाईगढ़
सेल्फी जोन बना मतदाताओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र
18-Nov-2023 6:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां-बिलाईगढ़, 18 नवंबर। जिले के सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा में कुल 24 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में विशेषतौर पर सजावट की गई है। सेल्फी पॉइंट पर लोग मतदान देकर युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी सेल्फी जोन में अपनी तस्वीर कैद कर रहे थे, और इस बार किए गये मतदान को यादगार बना रहे हैं। कई आदर्श मतदान केंद्रों को फूलमाला से सजाया गया है, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र है।
इसी तरह यहां मतदाता मित्र भी वरिष्ठजनों का और दिव्यांग मतदाताओं का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कई स्थानों पर तिलक और आरती लगाकर भी मतदाताओं का स्वागत किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


