सारंगढ़-बिलाईगढ़

अवैध संबंध, हत्या, 4 गिरफ्तार
16-Nov-2023 7:27 PM
अवैध संबंध, हत्या, 4 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसीवां, 16 नवंबर। अवैध संबंध में हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने चारों आरोपियो ंको गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त लकडी के डण्डा एवं लोहे के कत्ता को जब्त किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 नवंबर को प्रार्थी सीताराम साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बेटा नंद कुमार साहू को गांव के पड़ोसी जितेन्द्र साहू (29), परसराम साहू (33), पदुमलाल साहू (63) मीलबाई साहू (59) सभी निवासी मोहतरा ने आरोपी जितेन्द्र साहू के घर के कमरे अंदर घुसकर उसकी पत्नी के साथ संदिग्ध हालत में देखा। जिस पर आरोपी जितेन्द्र साहू एवं उसके माता पिता एवं भाई के द्वारा हाथ मुक्का, डंडा एवं लोहे के कत्ता से नंदकुमार एवं महिला दोनों को  मारपीट करने से इलाज दौरान नंदकुमार साहू की मृत्यु हो गई और महिला  को जिला चिकित्सालय मेंभर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गम्भीर है। 

पुलिस थाना के प्रभारी टीकाराम खटकर ने बताया कि जांच पड़ताल करने के बाद के बाद आरोपियों के विरूद्ध हत्या करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा  गया।


अन्य पोस्ट