सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 14 नवंबर। जिला कलेक्टर डॉ. सिद्दकी के निर्देशन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधि. डॉ.एफआर निराला के मार्ग दर्शन में नए जिले सारंगढ़ बिलाईगढ़ के गठन के पश्चात आज की स्थिति में कुल राशनकार्ड हितग्राहियों 680022 में से कुल 508 445 कार्ड बने तथा बाकी 171577 हितग्राहियों का कार्ड बनना बचा है इस प्रकार जिले भर से कुल 75 फीसदी जनसंख्या कवर किया जा चुका है। इसके तहत हित ग्राही आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पीएमजे एवाई या डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाई) तथा मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (एमव्हीएस एसवाई) कुल दो प्रकार की हैं।
जिसमें बीपीएल राशन कार्ड हितग्राही दोनों योजना से 5 - 25 लाख प्रति परिवार तक की स्वास्थ्य सहायता लाभ ले सकते हैं व एपीएल राशनकार्ड के हितग्राही को 50 हजार रुपए व मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना एमव्हीएस एसवाई का लाभ लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन पश्चात लाभ ले सकते हैं।
प्रदेश के इम्पैनल्ड अस्पतालों से ही हितग्राही आवश्यकतानुसार ईलाज करवा सकते हैं जहाँ विभिन्न बीमारियों के पैकेज के अनुसार राशि का आबंटन संबंधित अस्पताल को मरीज का ईलाज करने के एवज में किया जाता है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का ईलाज माता पिता के आयुष्मान कार्ड से होता है। अगर किसी हितग्राही का राशन कार्ड नही बना है या राशनकार्ड से किसी कारण वश नाम कट गया है तो आवश्यक ईलाज के लिए राशनकार्ड में तत्काल नाम जोडक़र अस्पताल के आयुष्मान विभाग से कार्ड बनाया जाता है फिर मरीज आसानी से प्रदेश के उच्च संस्थानों से ईलाज करवा सकता है।


