सारंगढ़-बिलाईगढ़

युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर-जीवन
11-Nov-2023 8:03 PM
युवाओं को मिलेंगे रोजगार के अवसर-जीवन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 11 नवंबर। भाजपा के युवा नेता एवं सफल उद्यमी जीवन रात्रे ने प्रेस को बताया कि भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र युवाओं के लिए सर्वाधिक हित की बात कही गई है। देश की मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में सबसे ज्यादा यदि किसी वर्ग को फोकस किया है तो वह है युवावर्ग।

उसी तर्ज पर छग में भी जो संकल्प पत्र जारी किया गया वह पत्र वास्तव में युवाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस संकल्प पत्र के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि आने वाला समय युवाओं का है ,आने वाला दौर युवाओं का है। युवाओं को अपने केंद्र बिंदु में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने छग में जारी किए गए संकल्प पत्र में कहा है कि जो भी युवा उद्योग लगाना चाहता है उसे 50 फीसदी की सब्सिडी के साथ बिना ब्याज का लोन मिलेगा, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। यह घोषणा विधानसभा चुनाव में लाभ पहुंचाएगी और आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से शिवकुमारी सारधन चौहान जीत दर्ज करेगी। क्षेत्र से विधायक चुनकर आएगी। पूरे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। उक्त बातें जीवन रात्रे ने कहा है।


अन्य पोस्ट