सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 11 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ के द्वारा चुनाव कार्यालय स्थानीय केसरवानी भवन में सारंगढ़ विधानसभा के स्तर का घोषणा पत्र जारी किया गया। चुनाव संचालक व वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल भल्ला की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया जिसमें क्षेत्र की समस्त समस्याओं व विकास के मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रेषित किया गया। जारी किए गए घोषणा पत्र में सारंगढ़ में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना, सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय की स्थापना, केंद्रीय विद्यालय व जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना, कोसीर व डोंगरी पाली में महाविद्यालय खुलवाना, बरमकेला को अनु विभाग का दर्जा दिलाना व उप पंजीयन कार्यालय खुलवाना, घोघरा नाला में काली मंदिर से जेलपारा पुलिया तक मरीन ड्राइव के तर्ज पर दोनों तरफ सडक़ निर्माण व सौंदर्य करण का कार्य करवाना।
सारंगढ़ के मास्टर प्लान में प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण करवाना, सारंगढ़ भारत माता चौक से टेंगना पाली जवाहर भवन से विशालपुर तथा बरमकेला सेंट जेवियर स्कूल से गार्डन तक गौरव पथ का निर्माण करवाना।
ग्राम लेंधरा विकासखंड बरमकेला में आईटीआई खुलवाना, बरमकेला महाविद्यालय भवन के लिए राशि का आवंटन कराकर भवन निर्माण का कार्य शीघ्र करवाना, राज्य लोक सेवा आयोग व बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सभी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय कोचिंग अकैडमी खुलवाना, व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए सारंगढ़ में परीक्षा केंद्र खुलवाना, सारंगढ़ व बरमकेला नगर के लिए स्वीकृत जल आवर्धन योजना के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करवाना, उद्वहन सिंचाई योजना के माध्यम से बरमकेला क्षेत्र के खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना, टिटहीपाली डोंगी पाली सारंगढ़ बरम किला मार्ग तक सडक़ निर्माण, चँदाई से हरदी तक बायपास रोड का निर्माण, खोखसी पाली देव डोंगर से तेंदू ढार बैरियर तक डामरीकरण, आदि के साथ ही किसान भाइयों को खाद बीज समय पर उपलब्ध हो सुनिश्चित किया जावेगा। कुल मिलाकर 48 बिंदुओं पर भारतीय जनता पार्टी सारंगढ़ द्वारा घोषणा पत्र जारी किया गया है। घोषणा पत्र जारी करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।


