सारंगढ़-बिलाईगढ़
उत्तरी जांगड़े ने किया जनसंपर्क
11-Nov-2023 7:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 11 नवंबर। कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े का सारंगढ़ विधानसभा में धुआंधार जन संपर्क जारी है और लगातार लोगों के बीच पहुंचकर दोबारा आशीर्वाद बनाने निवेदन किया और कहा कि आप सब प्रिय जनता के आशीर्वाद से मैं इस जगह में पहुंची थी, आप सबने सारंगढ़ को जिला बनाया आपका एक-एक वोट से आज सारंगढ़ जिला बना है, जिसका लाभ हम सबको मिलना शुरू हो गया है।
आगामी 5 साल में सारंगढ़ जिला पूर्ण रूप से विकसित होगा जिसका लाभ हमारे बच्चों को मिलेगा आप सबको पता है। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। आज आप सबके बीच में दोबारा कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पहुंची हूं, जिस तरह आप सबने मुझे पिछले चुनाव में 52 हजार वोट से लीड के साथ विधायक चुना था। उसी तरह इस बार भी आशीर्वाद बनाएं, क्योंकि हमने जो जो वादे किए थे सभी को पूरा किए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


