सारंगढ़-बिलाईगढ़

वादा निभाने वाली किसानों की सरकार को चुनें - उत्तरी
09-Nov-2023 2:18 PM
वादा निभाने वाली किसानों की सरकार को चुनें - उत्तरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 9 नवंबर। छग में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है, चुनाव को महज 8 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में कांग्रेस ,भाजपा, बसपा, आप जैसे पार्टी प्रत्याशी धुआंधार जनसंपर्क में जुट गए हैं। सारंगढ़ विधानसभा की सीट में कांग्रेस की प्रत्यासी उत्तरी जांगड़े ने गांव गांव में जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है।

उनके जन संपर्क अभियान में ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ताओं, महिला बुजुर्गों और युवाओं की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति उनके सादगी भरे, सरल, सीधे मिलनसार स्वभाव को साफ जाहिर कर रहा है। उत्तरी जांगडे के काफिले के साथ अपने आप जन कारवां का जुडऩा अंचल में समर्थन और चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तरी गनपत जांगड़े  चुनाव प्रचार के अगले चरण में ग्राम बंधापाली , मल्दा , कसा, झीलगिटार, डोमाडीह, बुंदेली, परसदा, पारसकोल कपरतूंगा, अमली पाली, पाकलडीह तथा वनांचल क्षेत्र भालूपानी, छिछपानी क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। उत्तरी जांगड़े के प्रचार में मतदाता उन्हें अपने बीच पाकर घर से निकल कर उनका स्वागत, अभिवादन कर सहर्ष उनसे मुलाकात कर रहे हैं तो उत्तरी जांगड़े अपने सादगी पूर्ण अंदाज से पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रही हैं।  मतदाताओं से अपनी बात रखते हुए उत्तरी जांगड़े जी ने कहा कि किसान भाइयों का विश्वास, मजदूरों का, मध्य वर्गी परिवारों का, गरीबों का विश्वास कांग्रेस है। आपने और हमने 15 साल भाजपा का शासन देखा है जो अमीर है वह और अमीर होता गया और जो गरीब है वह गरीब होता चला गया।

 भाजपा की सरकार में नोटबंदी लाइन में लगे लोगों को मार खाना तक पड़ा, शिक्षा कर्मियों के ऊपर लाठी चार्ज हुई, महंगाई बढ़ गई ,पेट्रोल डीजल गैस की कीमतें बढ़ गई, यहां तक की बैंक में रखें खातों से पैसे कटने लगे, किसानों को कर्ज में डुबो दिया गया, कोई भी राहत भाजपा सरकार ने नहीं दी।


अन्य पोस्ट