सारंगढ़-बिलाईगढ़

साहनी मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान
08-Nov-2023 8:59 PM
साहनी मोहल्ले में मतदाता जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़ , 8 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया गया। लोगों की सभी समस्याओं को सुनें व बतायें कि योग्य सरकार चुने और अपने मतदान का सदुपयोग करें।

टीम के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को समझाया जा रहा है कि अपने मतदान का सही उपयोग करे। जिस देश में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। वहां एक सशक्त प्रत्याशी व सरकार चुनी जाती है।

जिससे देश महान बनता है। हमारा देश भी महान है। इसके लोकतंत्र को और महान बनाने के लिए ये आवश्यक है कि जिले के सभी मतदाता चुनाव की निर्धारित तिथि के अनुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही ये भी प्रयास करें कि जिले का कोई मतदाता अपने मताधिकार से कदापि वंचित न रहने पाए। यह बात सतीश यादव समाज सेवी ने कहा है।


अन्य पोस्ट