सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े के लिए जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद
07-Nov-2023 7:51 PM
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े के लिए जनसंपर्क कर मांगा आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 7 नवंबर। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अरुण मालाकार ने अपने टीम के साथ कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी जांगड़े के पक्ष में जनसंपर्क किया।

ग्राम कोसीर छोटे,नौरंगपुर , कटारीडिह, परसाडीह, डोगिया, मुडिय़ाडीह, नंदेली में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा जहां अपने जनपद सदस्य को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया और कहा कि हम सब दोबारा सारंगढ़ में कांग्रेस के विधायक चुनेंगे और प्रदेश  में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से उत्तरी जांगड़े पिछले बार 52000 वोट से लीड के साथ विजई हुई थी इस बार भी कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। क्योंकि उन्होंने लगातार सारंगढ़ के लिए काम किया है वह सभी के सुख-दुख में साथ खड़ी रहती है साथ ही उन्होंने सारंगढ़ को जिले की सौगात दी है।


अन्य पोस्ट