सारंगढ़-बिलाईगढ़

आब्जर्वर तापस ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
06-Nov-2023 8:48 PM
आब्जर्वर तापस ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 6 नवंबर। आब्जर्वर तापस राय के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 अंतर्गत शा. प्रा. शाला गायदरहा मतदान केन्द्र क्रमांक 122 के अंतर्गत मतदान दाताओं की संख्या 5 05 दर्ज है जिसका निरीक्षण कियें, निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के 100 मी. के अंदर बेनर पोस्टर एवं प्रचार प्रसार नहीं करने हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किए।

 आब्जर्वर तापस राय ने सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र 17 अंतर्गत शा.प्रा. शा. परसखोल मतदान केन्द्र क्रमांक 121 अंतर्गत मतदान दाताओं की संख्या 1912 दर्ज है। जिसका निरीक्षण करते  हुए लाईट की व्यवस्था बढ़ाने हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किये।

आब्जर्वर तापस राय के द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 अंतर्गत शा. प्रा. शाला अचानकपाली मतदान केन्द्र क्र. 128 के अंतर्गत कुल मत दाता 703 दर्ज का निरीक्षण किए एवं मतदान केन्द्र में शामिल समस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र के 100 मी के अंदर बैनर-पोस्टर एवं प्रचार प्रसार नहीं करने हेतु संबंधित सहायक  रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किए।

आब्जर्वर श्री राय के द्वारा विधानसभा क्षेत्र 17 अंतर्गत शा. प्रा. शाला कुधरी सारंगढ़ मतदान केन्द्र क्रमांक 177 के मतदाताओं की संख्या 685 का निरीक्षण कियें। निरीक्षण के दौरान 48 घंटा पूर्व मतदान केन्द्र के 100 मी के अंदर बैनर-पोस्टर व प्रचार प्रसार नहीं करने हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित किए।


अन्य पोस्ट