सारंगढ़-बिलाईगढ़

आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप में करें
04-Nov-2023 7:16 PM
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप में करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 4 नवंबर। स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी सी-विजिल मोबाइल एप लेकर आया है।

सारंगढ़ विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी मोनिका वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन, व्यय संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट, फोटो, वीडियो और ऑडियो क्लिप के साथ लाइव रिपोर्ट करने के लिए  की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत कर सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी।

सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उडऩदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर जरूरी कार्रवाई करेगा।

इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप पर कर सकते हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा। ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा। शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है। यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।


अन्य पोस्ट