सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 नवंबर। छग में पंजीकृत किसानों से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 23 -24 में 20 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की जाएगी जिस का शुभारंभ 1 नवंबर से हो गया जो 31 जनवरी 2024 तक चलेगा । राज्य शासन द्वारा इस वर्ष किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के मद्देनजर बारदाने एवं खरीदी व्यवस्था दुरूस्त किए गए हैं।
इसके मद्देनजर सारंगढ़ अंचल के किसान नेता मोती पटेल द्वारा धान उपार्जन केंद्र कपरतुंगा में धान खरीदी हेतु किसानों के साथ पूजा अर्चना कर धान खरीदी शुभारंभ की। गांव कपरतुंगा में धान खरीदी की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
समिति में 15 क्विंटल के स्थान पर अब प्रति एकड़ अधिकतम 20 क्विंटल धान और प्रति एकड़ 10 क्विंटल मक्का की खरीद की जाएगी। जिस पर युवा एवं किसान नेता मोती पटेल ने क्षेत्र के किसानों को साफ एवं उचित धान विक्रय करने के साथ सेवा सहकारी समिति कर्मी का सहयोग करने अपील कियें है।


