सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 1 नवंबर। आंचलिक अग्रवाल महासभा सरायपाली झारबन्ध द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री अग्रसेन खेलकूद महा प्रयोगिता 29 अक्टूबर को अग्रवाल सभा सरसीवा के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्य क्रम में सभी 19 सभाओं से सरायपाली, बसना, सारंगढ़, झारबन्ध, बरमकेला, सरिया, बागबहरा, भंवरपुर सोहेला, पदमपुर, पिथौरा,साँकरा, भगतदेवरी, तेन्दुकोना, झलप, बिलाईगढ़, शिवरीनारायण, पाईकमॉल, से अग्रबंधु ,माताएं, बहने ,एवं बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहें। सबसे प्रमुख बात यह रही की महासभा के कार्यों से प्रेरित हो अग्रवाल सभा डभरा के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं उनकी टीम महासभा में शामिल होने की घोषणा कियें। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रवाल संगठन रायपुर रहे। इसके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय गुप्ता, मनीष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षा महासभा के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रवाल ने किया।
ज्ञात हो कि सभाओं से अग्रसेन जयंती में विजयी होकर सभी प्रतियोगिताओं के बीच में पुन: महा प्रतियोगिता कराके उनके बीच में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए सभी को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा सरसींवा का पूरा सहयोग रहा उनके द्वारा शानदार व्यवस्था की गई थी। सभा में सभी वरिष्ठ जनों की उपस्थिति रही। महासभा के महामंत्री महेंद्र अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।


