सारंगढ़-बिलाईगढ़

उत्तरी, देव प्रसाद और अजय कुर्रे ने पर्चा भरा
28-Oct-2023 8:29 PM
 उत्तरी, देव प्रसाद और अजय कुर्रे ने पर्चा भरा

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 अक्टूबर। सारंगढ़ विधानसभा के लिए 27 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी से उत्तरी गनपत जांगड़े ने नामांकन जमा किया है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी से देव प्रसाद कोसले एवं अजय कुमार कुर्रे ने नामांकन जमा किया है। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शैलकुमार अजगल्ले ने सारंगढ़ विधानसभा के लिए नामांकन पत्र खरीदा है।

इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी से कविता प्राण लहरे, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से रामेश्वर सोनवानी एवं बहुजन समाज पार्टी से श्याम कुमार टंडन ने नामांकन जमा किया है। इसके अलावा कुल 8 अभ्यर्थियों ने अमानत राशि जमा कर नाम निर्देशन पत्र खरीदा है।


अन्य पोस्ट