सारंगढ़-बिलाईगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 23 अक्टूबर। पचपेड़ी से 25 लीटर महुआ शराब जब्त कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पचपेड़ी का एक व्यक्ति अपने घर के पास तालाब किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने रखा है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम पचपेड़ी जाकर रेड किया। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नरेन्द्र उर्फ विजय जांगड़े उम्र 35 वर्ष पचपेड़ी थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ का निवासी होना बताया।
शराब रखने के बारे में पूछताछ करने पर अपने घर के पास तालाब किनारे छिपा कर रखे एक पीला रंग की 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरा करीब 15 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 15 सौ एवं 2 पांच-पांच लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरा करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीब 1 हजार रू., 25 लीटर रकम 2500 रू. जब्त किया गया। आरोपी को गिरप्तार किया गया।


