सारंगढ़-बिलाईगढ़

समलाई मंदिर में 890 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित
19-Oct-2023 8:43 PM
समलाई मंदिर में 890 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलाईगढ़, 19 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। नगर बिलाईगढ़ एवं आसपास के क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि का महापर्व बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। नगर के प्रमुख चौक चौराहा में विभिन्न दुर्गों समितियों के द्वारा पंडाल सजाकर मां दुर्गे की आराधना किया जा रहा है, वहीं बिलाईगढ़ स्थित मां समलाई  मंदिर में श्रद्धालुओं के द्वारा 890 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराया गया है।

समलाई मंदिर का जीर्णोधार विगत 2 वर्षों से जारी है 75 फीट ऊंची भव्य मंदिर का निर्माण एवं आकर्षक सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। साथ ही  भक्तों के बढ़ती आस्था एवं विश्वास से मनोकामना ज्योति कलश में भी इस वर्ष खासा इजाफा हुआ है । सिद्ध शक्ति पीठ मां समलाई मंदिर में जो भी व्यक्ति पूर्ण श्रद्धा ,आस्था एवं विश्वास के साथ आता है उनकी मनोकामना अवश्य ही पूर्ण होती है। शारदीय नवरात्रि महापर्व का चौथा दिवस है सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है शाम होते ही दुर्गा पंडालों एवं समलाई मंदिर में मांदर की थाप एवं जसगीत पर झूमते गाते माहौल से वातावरण भक्ति मय हो जाता है। माता के दर्शन एवं जस गीत सुनने जगह-जगह लोगों की भीड़ देखी जा रही है। राजमहल बिलाईगढ़ के द्वारा देवाला कुरिया में जावरा स्थापना एवं प्रजा पिता ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा चैतन्य देवी की झांकियां भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

नगर बिलाईगढ़ में दुर्गा उत्सव समिति बांगलाभाटा एवं ब्लॉक कॉलोनी, नव ज्योति क्लब नपं रोड, वैभव दुर्गा उत्सव समिति चांदनी चौक, जूनियर क्लब इंदिरा मार्केट यूथ क्लब महल परिसर, दीप ज्योति दुर्गा उत्सव तालाब रोड , सार्वजनिक दुर्गोत्सव देव पारा ,देवांगन समाज भवन, बुढी माई देवाला कुरिया जावरा स्थापना, आर्शीवाद क्लब थाना मैदान आदि स्थानों में दुर्गा पंडाल सजाया गया है। इसके अति रिक्त आसपास के गांव टांडा पारा, बांसउरकुली, गोविंदवन पवनी ,खजरी, रमतला, कुर्सुला, धनसिर, सालिहा, सूती उरकुली , पंडरीपानी, परसापाली आदि सभी गांव में दुर्गा उत्सव बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जा रहा  है।


अन्य पोस्ट