सारंगढ़-बिलाईगढ़
सारंगढ़, 17 अक्टूबर। टिकट वितरण से नाराज भाजपा नेता मनोज लहरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने इस्तीफा देने का कारण घरेलू बताया है, वहीं इस्तीफा देते ही दूसरे दिन बसपा का दामन थाम लिया।
इस्तीफा देने के दूसरे दिन ही बसपा का दामन थामने से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि मनोज लहरे को बसपा से टिकट मिल सकती है, हालांकि बसपा सारंगढ़ विधानसभा के लिए प्रत्याशी की घोषणा पहले कर चुकी है।
ज्ञात हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिव कुमारी चौहान को सारंगढ़ विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किया है, जो कि भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं के लिए अप्रत्याशित था।
सारंगढ़ विधानसभा भाजपा के टिकट की दौड़ में दीनानाथ खूंटे, हरिनाथ खुंटे, देवेंद्र रात्रे, मीरा धरम जोल्हे, अरविंद खटकर, नंदनी वर्मा आदि थे, साथ ही भाजपा के हर कार्यक्रम में इन्होंने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया था लेकिन पार्टी ने शिवकुमारी सारधन चौहान को टिकट दे दिया। मनोज लहरे का ही विरोध स्पष्ट रूप से सामने आया, जबकि बाकी दावेदारों की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।


