सारंगढ़-बिलाईगढ़
पटेल बने सालर सोसायटी के अध्यक्ष
24-Nov-2022 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ, 24 नवंबर। सालर क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व सेवा सहकारी समिति दानसरा के पूर्व अध्यक्ष सालर निवासी निराकार (मुन्ना)पटेल को सालर सेवा सहकारी समिति का अध्यक्ष राज्य शासन द्वारा मनोनीत किया गया है।
निराकार (मुन्ना)पटेल को अध्यक्ष मनोनीत करने से क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है निराकार (मुन्ना)पटेल ने आज अध्यक्ष मनोयन के बाद कहा कि मेरी प्राथमिकता किसान हित मे कार्य करना है। धान खरीदी मे किसानो को किसी भी परेशानी का सामना करना न पड़ें इसको लेकर मेरे को कार्य करना है व किसानो के हर दुख सुख मे मै हमेशा खडा रहूंगा।
निराकार पटेल के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ साथ कांग्रेस परिवार ने बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे