सारंगढ़-बिलाईगढ़

4 जुआरी पकड़ाए
06-Nov-2022 9:46 PM
4 जुआरी पकड़ाए

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

सारंगढ़,  6 नवंबर। पुलिस ने खैरा गांव में छापा मारकर 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी की कोतवाली टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरा में छापा मारकर 4 जुआरियों  राकेश बंछोर (33) सरायपाली, राकेश सिदार (22) खैरहा, परमेश्वर सिदार (23) गाटाडीह, अरविंद कोसले (22) भोजपुर सभी थाना सिटी कोतवाली जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकड़ा। जुआरियों के कब्जे से 2230 रुपए वह 52 पत्ती ताश को जब्त कर लिया गया।

कुछ जुआरी पुलिस को देख कर भाग निकले। उपस्थित जुआरियों को 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।


अन्य पोस्ट