सारंगढ़-बिलाईगढ़
तमन्ना का आईआईटी में चयन
05-Nov-2022 7:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सारंगढ, 5 नवंबर। कोसीर मुख्यालय के ग्राम भाठागांव गणेश सुमन की पुत्री तमन्ना सुमन ने आईआईटी में चयनित होकर गांव और अंचल का नाम रोशन किया। तमन्ना सुमन बचपन से ही मेधावी रही है। उनके पिता गणेश सुमन बताते हैं कि तमन्ना की मेहनत और लगन ने उसे यहां तक लाया है। 10वीं तक की पढ़ाई बिलासपुर शहर में हुई वहीं 12वीं की पढ़ाई-लिखाई रायपुर कृष्णा पब्लिक स्कूल में हुई। तमन्ना बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रही हैं । वर्ष 2022 की जेईई मेंस की परीक्षा में प्रथम प्रयास से ही सलेक्ट हो गई हैं। वे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नागपुर के लिए चयन हुई है वे यहां इस संस्था में 4 वर्ष तक अध्ययन करेंगी । तमन्ना सुमन के पिता गणेश सुमन ए एस टी नारायणपुर में पदस्थ हैं। तमन्ना के चयन से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


