सारंगढ़-बिलाईगढ़

शादी का झांसा-रेप, आरोपी गिरफ्तार
03-Nov-2022 6:28 PM
शादी का झांसा-रेप,  आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ संवाददाता

सारंगढ़ , 3 नवंबर। शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानेदार विजय चौधरी ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुरेंद्र सिदार निवासी सिरौली थाना चंद्रपुर जिला सक्ति ने पीडि़ता को शादी का झांसा देकर लगातार उसका दैहिक शोषण किया । पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना सारंगढ़ में धारा 376 का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और लगातार अपने छिपने के ठिकाने बदल रहा था। आरोपी की तलाश हेतु आरोपी के घर के आसपास मुखबिर तैनात किए गए थे। जिनसे सूचना मिली कि आरोपी सुरेंद्र सिदार अपने घर आया हुआ है, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीओपी स्नेहिल साहू ने थाना प्रभारी विजय चौधरी को टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ हेतु रवाना करने का आदेश दिया जहां टीम द्वारा आरोपी सुरेंद्र सिदार को उसके घर सें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट