सारंगढ़-बिलाईगढ़

रंगोली स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग
26-Oct-2022 3:36 PM
रंगोली स्पर्धा, बच्चों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 26 अक्टूबर।
सरसीवा के समीपस्थ ग्राम पंचायत पेंड्रावन में 24अक्टूबर को दीपावली के अवसर पर गत वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए युवा समिति हटवारा चौक पेंड्रावन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता ‘तृतीय वर्ष’ का आयोजन किया गया। जिसमें गाँव के विभिन्न वर्ग के बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार निशिता देवांगन को प्राप्त हुआ , तथा द्वितीय पुरस्कार सरोज देवांगन और तृतीय पुरस्कार वर्षा देवांगन को प्राप्त हुआ । समिति द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी और नगद राशि से सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को विशेष सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया । इस आयोजन में श्री गणेश साहू जी एवं श्री मनोहर साहू जी निर्णायक रहे। आयोजन में युवा समिति हटवारा चौक के संकल्प दुबे, सुजान सिंह, अनिकेत सिंह, ऋत्वज सिंह, प्रियांश सिंह, अमन सिंह, सुधीर सिंह, आशुतोष सिंह, पारितोष सिंह,  सारांश सिंह, सम्मान सिंह, सुयश दुबे, वैभव सिंह का उक्त कार्यक्रम को संचालित करने में विशेष योगदान रहा हैं।


अन्य पोस्ट