सारंगढ़-बिलाईगढ़

सरपंच-सचिव ने हड़ताल के बीच शौचालय निर्माण के नाम पर निकाले साढ़े 5 लाख,
21-Oct-2022 4:54 PM
सरपंच-सचिव ने हड़ताल के बीच शौचालय निर्माण के नाम पर निकाले साढ़े 5 लाख,

गबन का आरोप, शिकायत भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 21 अक्टूबर।
ग्राम पंचायत बरभांठा (अ) के  ग्रामीणों ने सारंगढ़ कलेक्टर, एसडीएम और जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत बरभाठा (अ) में हुए फर्जीवाड़ा का लिखित मे शिकायत की है

ग्रामीणों की शिकायत के अनुसार जब राज्य शासन के समस्त कर्मचारी अधिकारी जब हड़ताल पर थे, उस दौरान ग्राम पंचायत बरभांठा के सरपंच एवं सचिव के  द्वारा मिलीभगत कर गुपचुप तरीके से शौचालय निर्माण कार्य की राशि 550,000  (पाँच लाख पचास हजार रूपये को नेफ्ट के माध्यम से आहरण कर गबन कर लिया गया है।

जबकि सरपंच सचिव को नेफ्ट के माध्यम से रकम निकालने का कोई अधिकार है, केवल जनपद पंचायत द्वारा ही पंचायत के खाते में उक्त राशि को भेजा जाता है। 
शिकायत मे  यह भी कहा गया है कि सरपंच एवं सचिव के द्वारा 15वें वित्त की राशि को भी नेफ्ट के माध्यम से आहरण किया गया है तथा 15वें वित्त की राशि से ग्राम पंचायत बरभाठा में किसी प्रकार का कोई भी ििनर्माण विकास कार्य नहीं करवाया गया है कहकर शिकायतकर्ताओं ने जांच की मांग भी की है।

आंगनबाड़ी एवं लायब्रेरी भवन निर्माण अपूर्ण-शिकायत मे यह भी आरोप है कि शासन के आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम बरभांठा में आंगनबाड़ी कार्य एवं लायब्रेरी भवन निर्माण कार्य किया जाना था, किन्तु सरपंच-सचिव के द्वारा आज पर्यन्त तक

आंगनबाड़ी एवं अन्य निर्माण कार्य आरंभ ही नहीं किया गया है? निर्माण कार्य पूर्ण हो गया कहकर कागजी कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सारंगढ़ को भेज दिया गया है तथा सम्पूर्ण राशि को आहरण कर आपस में बंदरबाट कर दिए हैं। 
ग्रामीणों ने कलेक्टर सारंगढ़, एसडीएम एवं जनपद सीईओ को ग्राम पंचायत बरभांठा में निष्पक्ष जांच एवं कार्रवाई की मांग की है 

 


अन्य पोस्ट