राजनांदगांव
164 बेड का नि:शुल्क आईसोलेशन सेंटर शुरु
12-Apr-2021 7:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 12 अप्रैल। उदयाचल एवं श्री शांति विजय सेवा समिति ने 164 बिस्तरों वाला आईसोलेशन सेंटर उदयाचल भवन में शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर श्री मारकंडेय, अनुविभागीय अधिकारी मुकेश राव, मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी, कोतवाली टीआई वीरेंद्र चौधरी, उमेश सोनवानी, सुरेंद्र राजपूत सहित तहसीलदार राजेश मोर उपस्थित थे।
संस्था के प्रवक्ता तेजकरण जैन और दिनेश चोपड़ा ने बताया कि इस दौरान अशोक मोदी, नितिश अग्रवाल, राजेंद्र बाफना, विनेश चोपड़ा, भावेश मोदी, आदित्य कोचर, मयंक बाफना, ललित भंसाली, अतुल रायचा सहित श्री शांति विजय सेवा समिति की ओर से पवन चौरडिय़ा, चिंतामणि बोथरा, मनोज वैद्य, अक्षय मनोज, पवन जैन, राजकुमार बैद, नयन कोठारी, ज्ञानचंद नौलखा, संजय बैद, महेश गोलछा, हरक आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे