राजनांदगांव
नांदगांव ग्रामीण कांग्रेस की सांगठनिक नियुक्ति में अनबन भी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। राजनांदगांव ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विपिन यादव और क्षेत्रीय विधायकों के बीच कार्यक्रमों में खुले तौर पर टकराव साफ तौर पर नजर आ रहा है। इसके पीछे क्षेत्रीय विधायकों की पसंद से परे संगठन में नियुक्ति और जिलाध्यक्ष श्री यादव का संगठन में एकाधिकार करने को एक प्रमुख वजह बताया जा रहा है।
राजनीतिक तौर पर कांग्रेस को संगठित करने के लिए हाल ही में नए चेहरे के रूप में विपिन यादव को जिला संगठन का मुखिया बनाया गया, लेकिन शुरूआत में ही उनके और क्षेत्रीय विधायकों के बीच दूरी बढ़ी है। दो दिन पहले घुमका में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधन को लेकर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने मंच संचालन कर रहे दुर्गेश द्विवेदी को खरी-खोटी सुना दी। इसकी वजह यह थी कि जिलाध्यक्ष श्री यादव सभा को आखिरी में संबोधित करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें विधायक से पहले संबोधन के लिए बुला लिया गया। इसी बात को लेकर उसने डाट-डपट कर दी।
उधर हाल ही में जिला ग्रामीण कांग्रेस में सांगठनिक नियुक्तियों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रवक्ता बनाए गए अनीस खान को बिना किसी मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि के सीधे प्रवक्ता बना दिया गया। साथ ही उनके व्यक्तिगत जानकारी को भी सामने नहीं लाया गया। अनीस खान पूर्व में पटवारी थे और उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो ने ट्रैक कर लिया था। बाद में वह जेल भेज गए थे और फिर उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ दी थी। पार्टी हल्के में खान की नियुक्ति को अचरज भरे नजरों से देखा जा रहा है।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने 'छत्तीसगढ़Ó से कहा कि उन्हें प्रवक्ता नियुक्त किए गए अनीस खान की पूर्व पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी नहीं थी। इस संबंध में वह फिर से विचार करेंगे। उधर जिला संगठन महामंत्री बने राहुल तिवारी की नियुक्ति को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि पंकज बांधव संगठन महामंत्री बनने के लिए जोर लगा रहे थे। हालांकि उन्हें जिला महामंत्री बनाया गया है। कांग्रेस की सांगठनिक नियुक्त को लेकर पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता काफी नाराज हैं।
शिकायत की तैयारी जिला कांग्रेस की कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से शिकायत करने का मन बना लिया है। बताया जा रहा है कि विवादित चेहरों को संगठन में जगह देने से वरिष्ठ नेता नाखुश हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायकों के साथ तालमेल नहीं होने से भी संगठन में विवाद की स्थिति है। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल शहर अध्यक्ष बने हरीश भंडारी की नियुक्ति से खफा हैं। भोलाराम साहू का भी संगठन से तालमेल नहीं बन पा रहा है। कुल मिलाकर जिला ग्रामीण कांग्रेस में अनबन की खबरें सामने आ रही है।


