राजनांदगांव

प्रेस क्लब भवन और कॉलोनी में ध्वजारोहण
29-Jan-2026 8:23 PM
प्रेस क्लब भवन और कॉलोनी में ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी।
गणतंत्र दिवस पर स्थानीय प्रेस क्लब में अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करते उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को नमन किया। इधर गणतंत्र दिवस पर पत्रकार कालोनी कौरिनभाठा गोकुल नगर के सामने आवासीय परिसर में हाउसिंग सोसाइटी अध्यक्ष मिथलेश देवांगन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगा झंडा को सलामी दी। उपस्थित सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान पश्चात भारत माता की जयघोष के नारे लगाए। इस अवसर पर पत्रकारगण शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट