राजनांदगांव

सुकुलदैहान-मुसराकला के एलएल इंग्लिश मीडियम स्कूल में मना गणतंत्र दिवस
29-Jan-2026 7:08 PM
सुकुलदैहान-मुसराकला के एलएल इंग्लिश मीडियम स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। सुकुलदैहान और मुसराकला में स्थित एलएल इंग्लिश मीडियम में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पारंपरिक और हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दोनों स्थानों में स्थित स्कूल में ध्वजारोहण, विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों के देशभक्ति और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने परिजनों और अन्य लोगों का मन मोह लिया।  वहीं विद्यार्थियों का हौसला अफजाई के लिए पूरे कार्यक्रम में तालियों की गडग़डाहट सुनाई देती रही। वहीं वार्षिक पुरस्कार वितरण भी किया गया।

सुकुलदैहान में उपसरपंच सतीश साहू, प्रेमलाल वर्मा, पंचद्वय शिव देवांगन, प्रकाश देवांगन के विशिष्ट आतिथ्य में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं मुसराकला में समाजसेवी हेमा केसरवानी के मुख्य आतिथ्य में ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर दोनों ही शालाओं के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

 जिसे पालकों एवं ग्रामीणों द्वारा भरपूर सराहा गया। दोनों ही शाला के विद्यार्थियों को सालभर की उनकी कार्यकुशलता पर ईनाम देकर उन्हें प्रोत्साहित कियाग या। जैसे 100 प्रतिशत उपस्थिति, पहाड़ा याद करना, सबसे अच्छी हैंडराईटिंग, सबसे अनुशासित विद्यार्थी, सबसे अच्छा सामान्य व अंग्रेजी में बातचीत में दक्ष विद्यार्थियों को भी ईनाम दिया गया।

सुकुलदैहान की शिक्षिका रूपाली ठाकुर, सुमन सिन्हा, नीतू देवांगन एवं पूर्णिमा पाटल तथा मुसराकला की शिक्षिका लिकेश्वरी वर्मा, रूखमणी वर्मा, संतोषी वर्मा, नीतू कंवर एवं निलिमा साहू की विद्यार्थियों पर की गई मेहनत को पालकों ने सराहा एवं भविष्य में भी ऐसे ही सकारात्मक प्रयास को बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दी। उक्त जानकारी दोनों शालाओं के प्रबंधक प्रदीप मेश्राम ने दी।


अन्य पोस्ट